Bihar

जदयू नेता शफाउर रहमान प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनोनीत

अररिया फोटो:जदयू नेता शफाउर रहमान

अररिया 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । जदयू के वरिष्ठ नेता शफाउर रहमान उर्फ लड्डू को बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से अररिया प्रखंड किसान सलाहकार समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना आत्मा के अंतर्गत गठित प्रखंड किसान सलाहकार समिति के लिए किया गया है।

शफाउर रहमान उर्फ लड्डू के प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनयन पर जदयू कार्यकर्ताओं और किसानों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

प्रखंड किसान सलाहकार समिति में 20 सदस्यों की कमिटी तैयार की गई है।जिसमें अन्य 19 लोगों का मनोनयन सदस्य के रूप में किया गया है।

प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोनयन पर जदयू नेता शफाउर रहमान उर्फ लड्डू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है, उनका निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top