RAJASTHAN

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ढहाए 93 जर्जर कियोस्क

जेडीए

जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को 8 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-04 में स्थित सांगानेर में खुली जेल के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”गोपी विहार” के नाम से और जोन-14 में स्थित ग्राम दादीया में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”श्रीनाथ एनक्लेव” के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल, डामर की सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होनें बताया कि जोन-04 में स्थित सांगानेर में खुली जेल के पास रोड सीमा पर करीब 10 स्थानों पर झुग्गी-झोंपडी, बांस, तम्बू, तिरपाल थडी-ठेले लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं सांगानेर खुली जेल के पास सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर और अनुपयोगी 34 कियोस्कों को ध्वस्त किया गया। जोन -6 में स्थित तारानगर झोटवाडा में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर हो चुके 38 और जोन 12 में स्थित अजमेर रोड भांकरोटा में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर हो रहे 21 अनुपयोगी कियोस्कों को ध्वस्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top