
जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को 11 भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा जगतपुरा लोटस विला के पास कियारा विल कॉलोनी की रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-9 में स्थित सिंदोली पावर हाउस के पास कानडवास गांव में करीब 4 बीघा भूमि पर, जोन-12 में स्थित कालवाड़ रोड ग्राम चम्पापुरा में करीब 2 बीघा भूमि पर और जोन-12 में स्थित ग्राम रामकुई कालवाड़़ में करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लाटों की बाउन्ड्रीवॉल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
