
जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 25.77 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए।
बैठक में जोन-10 में स्थित आगरा रोड से खोरी रोपड़ा जेडीए स्कीम ब्लॉक ए, बी और सी की एप्रोच रोड (18 मीटर और 24 मीटर सेक्टर रोड) के चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य के लिए 6.13 करोड़ ,जोन-11 में आवासीय योजना नेवटा एवं खटवाडा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4.12 करोड़ ,जोन-13 में जीएसबी स्तर तक विभिन्न सेक्टर सड़कों के सर्वेक्षण, सीमांकन और निर्माण के लिए 15.44 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
