RAJASTHAN

दीपावली पर जेडीए की अमृत कुंज के आवंटियों को देगा सौगात

जेडीए

जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्‍त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

जेडीए की आवासीय योजना अमृत कुंज में आवंटन से शेष रहे 60 भूखण्डधारियों (30 वर्गमीटर) को अमृत कुंज द्वितीय योजना में रिप्लानिंग कर भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निजी खातेदारी योजना रवि किरण विहार के सुविधा क्षेत्र की 626.35 वर्ग मीटर भूमि नर्सरी एवं किण्डर स्कूल निर्माण के लिए आवंटन करने का निर्णय लिया गया। ग्राम रामसिंहपुराबास सांगानेर में 1.2932 हैक्टेयर भूमि मिनी सचिवालय सांगानेर के राजकीय भवन के लिए आवंटन किए जाने का निर्णय लिया गया। निजी खातेदारी की आवासीय योजना सीताराम विहार विस्तार-ए में सुविधा क्षेत्र (कम्यूनिटी सेन्टर) के लिए आरक्षित 1921.63 वर्ग गज भूखण्ड पर प्रस्तावित बहु-उद्देशीय पशु चिकित्सालय सांगानेर प्रोस्थेटिक सेन्टर सांगानेर, चाइल्ड एज्यूकेशन सोसायटी को विद्यालय भवन की स्थापना के लिए 7520 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। राइजिंग राजस्थान के तहत प्रेम कार्गो एण्ड मुवर्स को भूखण्ड आवंटन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाने का निर्णय लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top