
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण बारिश से बिगड़ी जयपुर की सड़कों की सूरत सुधारने में लगा है। बारिश का दौर धीमा पडऩे के बाद जेडीए खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत पर करीब 22 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जयपुर में करीब 8000 किलोमीटर लम्बी सड़का का जाल फैला हुआ है। जेडीए दीपावली से पहले राजधानी की खस्ताहाल सड़कों को चमका देगा।
जेडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में 229 मुख्य और 1968 सड़कें डीएलपी वाली है। 583 किलोमीटर लम्बी 229 मुख्य सड़कों पर 1887 गड्ढे और 2431 किलोमीटर डीएलपी की 1968 सड़कों पर 168 गड्ढे चिन्हित किए गए है। इसके अलावा कॉलोनियों और कच्ची बस्तियों की सड़कों की भी मरम्मत की जानी है।
तीन विभागों ने काटी 500 किमी लम्बी सड़कें
राजधानी में तीन विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो के लिए 500 किलोमीटर लम्बी सड़कों को खोदा गया है। इन विभागों द्वारा काटी गई सड़कों को जेडीए द्वारा दुरुस्त किया जाएगा। राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पीएचईडी और सीवर लाइन डालने के लिए 782 किलोमीटर सड़क काटी जाएगी। बारिश से पहले या बारिश के दौरान अब तक इन विभागों द्वारा जयपुर में करीब 500 किलोमीटर सड़क खोद रखी है। इसके अलावा टोरंटो कम्पनी द्वारा गैस लाइन डालने के लिए जयपुर में 278 किलोमीटर सड़क काटी जाएगी। अब तक कम्पनी द्वारा 136 किलोमीटर सड़क कम्पनी द्वारा काटी जा चुकी है। हालाकि सड़क खोदने के बाद दुरुस्त करने का काम टोरंटो कम्पनी द्वारा ही किया जा रहा है।
बारिश के दौरान भरे थे खड्ढे, तेज बारिश से फिर उखड़े
बारिश के दौरान आमजन को राहत देने के लिए जेडीए और निगम ने एक अभियान चलाकर सड़कों के खड्ढे भरने का काम किया था इस दौरान जेडीए और निगम ने बड़ी संख्या में गड्ढों को भरा था लेकिन एक बार फिर राजधानी में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे जेडीए और निगम की सारी मेहनत बह गई और सड़कों पर फिर से गहरे-गहरे गड्ढे बन गए।
अब तक हो चुकी 693.1 मिलीमीटर बरसात मौसम
विशेषज्ञों के मुताबिक क्लाइमेट चेंज के चलते राजस्थान जैसे सूखे प्रांत में अब औसत से ज्यादा बारिश होने लगी है। जयपुर में इस मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश हुई। एक जून से 9 सितंबर तक जयपुर जिले में 905 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जयपुर जिले में सामान्य से 87.73 फीसदी अधिक बारिश हुई। जयपुर में एक जून से 30 सितंबर तक सामान्य बारिश 511.93 मिलीमीटर है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार इस सीजन में 1 जून से अब तक (8 सितंबर तक) कुल 693.1 मिमी बरसात हो चुकी है, जबकि मानसून अभी विदा नहीं हुआ है। बीते साल अब तक 624.28 मिमी बारिश हुई थी। साल 1917 के मानसून सीजन में राजस्थान में कुल 844.2 मिमी बरसात दर्ज हुई थी, जो राजस्थान अब तक की सर्वाधिक बरसात होने का रिकॉर्ड है। मानसून के इस सीजन में पिछले तीन माह में सबसे ज्यादा बरसात जुलाई में हुई है। जून में 125.3, जुलाई में 290 और अगस्त में 184 मिमी बरसात दर्ज हुई। जबकि 1 से 8 सितंबर तक 94 मिमी बरसात हो चुकी है।
इस संबंध में जेडीए के डायरेक्टर इंजिनियरिंग अजय गर्ग का कहना है दीपावली से पहले जयपुर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। बारिश का दौर मंद पड़ गया है। ऐसे में सड़कों की मरम्मत का काम तेज गति से किया जा रहा है। जयपुर के सभी जोनों की सड़कों की मरम्मत पर करीब 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
