
जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने अनुमोदित नक्शे के विपरित किए गए निर्माण को गुरुवार को सील कर दिया। उपमहानिरीक्षक जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-01 में स्थित परिवहन मार्ग सी स्कीम चौमूं हाऊस के पास प्रभूराज अपार्टमेन्ट की छत के ऊपर जेडीए की बिना अनुमति के अनुमोदित नक्शे के विपरीत पेंट हाऊस का अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32-33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर अवैध पेंट हाऊस के प्रवेश द्वारों, गेटों पर इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
