
जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को दस बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-5 में स्थित गोविन्दपुरी, हवा सड़क के पास, प्लॉट नंबर 10बी में सेटबैक कवर कर जी-3 मंजिला अवैध निर्माण को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवार चुनवाकर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई। जोन-4 में स्थित सांगानेर क्षेत्र में एक्सफोर्ड इन्टरनेशनल स्कूल के पास खसरा नंबर 124 में सरकारी आम रास्तें की भूमि पर अतिक्रमण कर छह फीट ऊंची, 100 फीट लम्बी सीमेन्ट के ब्लॉक की चारदीवारी, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर अवरुद्ध किए गए रास्ते को अतिक्रमण हटाकर खुलवाया गया। जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में स्थित रामगढ़ रोड पशु हटवाड़ा के पास कुण्दाला की ढ़ाणी में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, आमेर रोड ग्राम नारदपुरा मीणा की ढ़ाणी में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि और नाई की थड़ी चावण्ड का मण्ड में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ” जिन्दल विहार” के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटोंं की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में स्थित ग्राम बगराना रीवर वैली कॉलोनी में निजी खातेदारी भूमि पर निर्माणाधीन 8 अवैध विला, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश