
जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 11 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया, जबकि गायत्री नगर स्थित एक बहुमंजिला अवैध निर्माण पर पुख्ता सीलिंग की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगरू, अजमेर रोड पर करीब 3 बीघा भूमि पर ‘दुर्गा विहार’ नाम से, ग्राम बेगस में करीब 4 बीघा भूमि पर ‘सालासर सिटी’ नाम से तथा जोन-5 क्षेत्र में गोपालपुरा बाइपास, मेट्रो स्टेशन और द्रव्यवती नदी के पास करीब 4 बीघा भूमि पर प्रस्तावित अवैध कॉलोनी में बनाए गए ग्रेवल व सीमेंट ब्लॉक की सड़कों, कोठरियों सहित अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
इसके साथ ही जोन-5 क्षेत्र स्थित गायत्री नगर के प्लॉट नंबर 165 पर बेसमेंट सहित तीन मंजिला अवैध निर्माण किए जाने पर जेडीए द्वारा पूर्व में धारा 32 और 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर निर्माणकर्ता को निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे। निर्माण नहीं हटाने पर सोमवार को इंजीनियरिंग शाखा की सहायता से प्रवेश द्वारों, खिड़कियों और गेटों को ईंटों की दीवारों से बंद कर oraz ताला-सील चस्पा कर भवन को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश