RAJASTHAN

18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को जेडीए दस्ते ने किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जेडीए द्वारा जोन-13 में ग्राम हरमाडा में करीब 2 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 18 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 2 अवैध कॉलोनियों को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम हरमाडा में सीएचसी की करीब 2 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गई बाउन्ड्रीवॉल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-12 में स्थित ग्राम माचवा में करीब 8 बीघा भूमि और नदी-नाला बहाव क्षेत्र पर ”रामदेवनगर’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाए गए कमरे का ढांचा, टीनशेडनुमा निर्माण, प्लॉटों की बाउन्ड्रीवॉल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उक्त भूमि की जमाबंदी पर अब्दुल रहमान प्रकरण में उच्च न्यायालय का नोट अंकित है, जो कि नदी नाले के बहाव क्षेेेत्र की भूमि पर अंकित होता है। इसके अलावा ग्राम कालवाड स्टेण्ड जोबनेर रोड पर करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध को ध्वस्त किया गया। जोन-9 में स्थित जगतपुरा में श्रीराम विहार कॉलोनी की रोड सीमा में करीब 6 स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बने चबूतरें, सीढिय़ां सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top