
जयपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को चार बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-पीआरएन(साउथ) के में स्थित राधा स्वामी नगर के प्लॉट नंबर 84 व 85 में सैटबैक नियमों की अवहेलना कर किए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-10 में स्थित ग्राम आगरा रोड पिताम्बर मंदिर के पास में करीब 4 बीघा भूमि पर ”पिताम्बरा” के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल, सीमेन्ट की सड़के व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
