RAJASTHAN

19 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को 19 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-12 में स्थित कालवाड़ रोड ग्राम भोपावास सरकारी स्कूल के पीछे करीब 3 बीघा तथा इसी के पास में करीब 3 बीघा कुल 06 बीघा भूमि पर,कालवाड़ रोड ग्राम मुडौता में करीब 5 बीघा भूमि पर, जोन-13 में स्थित ग्राम कानोता मोक्षधाम के पास में करीब 1 बीघा भूमि पर ‘‘गोवर्धन बाजार’’ के नाम से और जोन-13 में स्थित ग्राम सिंदोली ढूंढ नदी के पास में करीब 7 बीघा भूमि पर ‘‘श्रीजी नगर’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउन्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। जोन-8 में स्थित सांगानेर ग्राम जौतड़ावाला रोड पर मिट्टी, मलबा डालकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे पानी का भराव हो गया था इससे आमजन को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था, सूचना पर जेडीए दस्ते ने अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top