
जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 12 बीघा जमीन पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है। इसके अलावा जोन-9 में यातायात पुलिस, नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत जगतपुरा अक्षय पात्र से जीवन रेखा हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-9 में अवस्थित जगतपुरा अक्षय पात्र से जीवन रेखा हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली रोड सीमा पर लगाए गए थडियां, ठेलें, लोहे के क्यिोस्क, बांस-तम्बू, तिरपाल, टेबल, कुर्सियां सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जेडीए द्वारा जोन-13 में स्थित ग्राम बस्सी में रीको के पीछे में करीब 5 बीघा भूमि पर ”नारायण विहार” के नाम से,ग्राम बस्सी में जेडीए स्कीम कल्पना नगर डी-ब्लॉक के पास में करीब 3 बीघा भूमि पर और आगरा रोड कानोता में करीब 4 बीघा भूमि पर ”श्रीराम विहार” के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
