RAJASTHAN

दस बीघा भूमि पर बसाई जा रही फार्म हाउस योजना पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । जेडीए द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 10 बीघा भूमि बसाई जा रही फार्म हाउस योजना को पूर्णत: ध्वस्त किया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित दिल्ली रोड ग्राम सिंघवाना में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर फार्म हाउस योजना बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश