RAJASTHAN

बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में जुटा जेडीए

जेडीए

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बारिश से राजधानी की सड़कें खस्ताहाल हो गई। ऐसे में जयपुर विकास प्राधिकरण ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी है।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखकर जेडीए ने अपने अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित पेच रिपेयर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को जल्द सामान्य करने के उद्देश्य से यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स जैसी विधियों से मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। जेडीए शीघ्र ही ‘रोड एम्बुलेंस’ सुविधा के माध्यम से भी पेच रिपेयर कार्य शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जेडीए द्वारा अजमेर रोड, नील पदम सरोवर मार्ग, गांधी पथ ईस्ट एवं वेस्ट, चित्रकूट सेक्टर-4, टॉयलर स्कूल के सामने, निवारू रोड, हाथोज लिंक रोड, कालवाड़ रोड, ग्राम नींदड़, 200 फीट सेज रोड, दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, सेक्टर-6 विद्याधर नगर, पत्रकार कॉलोनी इत्यादि स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के दौरान पेच रिपेयर कार्य किए जा रहे हैं। 98 स्थानों पर मिली जलभराव की शिकायतें इस वर्ष वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए जेडीए ने 8 उप-बाढ़ नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं, जबकि पहले केवल एक मुख्य केंद्र और तीन उपकेंद्र थे। शिकायतें प्राप्त होते ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। गुरुवार तक प्राप्त 753 शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा चुका है। अब तक 78,700 मिट्टी के कट्टे तथा 98 स्थलों पर पंप भी भेजे गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top