
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ शहरी सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने जेडीए द्वारा आयोजित शिविर का जायजा लिया। उन्होंने जेडीए द्वारा शिविरों में निस्तारित किए जा रहे प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। विजिट के दौरान यूडीएच प्रमुख शासन सचिव ने जेडीसी आनन्दी की उपस्थिति में बुजुर्ग आवेदक को पट्टा जारी किया।
शुक्रवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और विभिन्न प्रकरणों में आवेदन प्रस्तुत किए। जेडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्राप्त 94 आवेदनों का निस्तारण किया गया। ग्रेटर और हेरिटेज निगम द्वारा वार्डों में लगाए जाने वाले शिविरों में भी जेडीए के इंजीनियर मौजूद है, जो कि सड़क मरम्मत, सीवर, स्ट्रीट लाइट, और नाली मरम्मत जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
