RAJASTHAN

10 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को जेडीए ने किया ध्वस्त

जेडीए

जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 10 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम सुन्दरियावास, भम्भौरी के पास में करीब 2 बीघा भूमि पर और ग्राम सुन्दरियावास में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में अब तक 269 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top