
जयपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-12 में सिरसी रोड पर करीब 07 बीघा भूमि पर 200 फीट सेक्टर रोड को कवर कर बनाए गए वाटरपार्क को ध्वस्त किया गया। जोन-13 में ग्राम खेरवाडी में सरकारी नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 में स्थित सिरसी रोड पर करीब 7 बीघा भूमि पर वाटरपार्क का अवैध निर्माण कर संचालन किया जा रहा था। जिसका कुछ भाग 200 फीट सेक्टर रोड में आ रहा था। इस भूमि पर टीनशेडनुमा हॉल, 4 कमरे, एक रेस्टोरेन्ट, लेटबाथ, फाउण्टेन, स्लाइड, सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़क, लोहे की रेलिंग, झुलें इत्यादि लगाकर व्यवसायिक रूप से संचालन किया जा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
