
जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा 12 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इसे अलावा जोन-13 में ग्राम बस्सी मानसर खेडी मेें गैर मुमकिन नाले की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम बस्सी मानसर खेडी मेें गैर मुमकिन नाले की भूमि के खसरा नंबर 130 व 150 पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगल लगाकर, तारबंदी सहित अन्य निर्माण को हटाया गया। जोन-11 में स्थित ग्राम कलवाड़ा अजयराजपुरा रोड में करीब 12 बीघा भूमि पर ”सेज आश्रय” के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सड़के, बाउन्ड्रीवाल, लोहे का गेट, टीनशेडनुमा कोठरी व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
