
जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को 20 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा जोन-14 में जेडीए की योजना रोहिणी नगर तृतीय के भूखण्ड संख्या 1291 से 1326 की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-14 में स्थित जेडीए की योजना रोहिणी नगर तृतीय के भूखण्ड संख्या 1291 से 1326 की सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा सीमेन्ट के पिल्लर, लोहे के एंगल गाडकर, तारबंदी कर किए गए अतिकमण को हटाया गया। जोन-14 में स्थित ग्राम बान्यावाली एल एन टी रोड के पास करीब 03 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। इससे पहले भी जेडीए ने यहां पर 23 जून को कार्रवाई की थी। जेडीए द्वारा जोन-14 में स्थित ग्राम बालावाला, लाखना रोड में करीब 2 बीघा भूमि पर और जोन-13में अवस्थित नायला रोड ग्राम सिन्दोली रोड चंद की ढ़ाणी में करीब 15 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, ट्री गार्ड लगाकर व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
