
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार की शहरी सेवा शिविर 2025 योजना का शुभारंभ बुधवार से होगा। जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की ओर से वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विशेष सफाई अभियान चलाकर अधिकारी, पार्षद और आमजन श्रमदान करेंगे।
कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह 6.30 बजे मानसरोवर स्थित सिटी पार्क से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे वे मालवीय नगर जोन के तिलक नगर सामुदायिक केंद्र में शहरी सेवा शिविर 2025 का उद्घाटन करेंगे। हेरिटेज निगम की ओर से अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ हवामहल के सामने सफाई कर करेंगे। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि इस अवसर पर विधायक, पार्षद और नागरिक भी अभियान से जुड़ेंगे।
महापौर ने अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली अधिक से अधिक समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए। निगम शिविरों में सफाई, स्ट्रीट लाइट व फे़रो कवर रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन, ब्लैक स्पॉट सुधार, पेंडिंग पत्रावलियों का निस्तारण, पट्टा कार्य, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, उप-विभाजन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म–मृत्यु–विवाह प्रमाण पत्र, पीएम-सीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा घरेलू शौचालय निर्माण से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर निस्तारण किया जाएगा।
जेडीए 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर आयोजित करेगा। नागरिक सेवा केंद्र पर होने वाले शिविरों में पट्टे जारी करने, उप-विभाजन व भू-उपयोग परिवर्तन, भवन स्वीकृति, नामांतरण, लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड, ओएफसी, मोबाइल टावर और रोड कट जैसी अनुमतियां प्रदान की जाएंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
