जम्मू , 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में आज जेडीए (जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से सख़्त कार्रवाई देखने को मिली। जम्मू के सिद्रा इलाके में जेडीए ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव चलाई।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने जेडीए की ज़मीन पर अवैध निर्माण किया था उनके निर्माण को आज ढहा दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रभावित लोग प्रशासन से रहम की गुहार लगाते रहे लेकिन जेडीए और पुलिस के सामने उनकी एक न चली।
जेडीए का पीला पंजा लगातार चलता रहा और अवैध निर्माण ध्वस्त होते रहे। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी अवैध कब्जे को बख्शा नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
