
-अल्प आय वर्ग और महिलाओं के मांगलिक आयोजनों के लिए भवन रियायती दरों पर उपलब्ध होगा
-मांगलिक आयोजनों के लिए ‘जेसीआई मंगल भवन’ बनेगा मिसाल
कानपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम और जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल की संयुक्त पहल जेसीआई मंगल भवन परियोजना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। शुक्रवार को शहर आए जेसीआई वर्ल्ड वाइस प्रेसिडेंट 2025 हिरोकी टोमोरी (जापान) ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए इसे वंचित परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
महापौर प्रमिला पांडेय ने इसे अल्प आय वर्ग और महिलाओं के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि विवाह और सामाजिक आयोजनों के लिए यह भवन रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि यह पहल शासन और सामाजिक संगठन की साझेदारी का प्रतीक है।
टोमोरी, जिन्हें एशिया एवं पैसिफिक पोर्टफोलियो सौंपा गया है, ने परियोजना को गति देने के लिए दो करोड़ रुपये का चेक महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार (आईएएस) को सौंपा। उन्होंने कहा कि जेसीआई मंगल भवन इस बात का उदाहरण है कि सरकार और सामाजिक संगठन मिलकर किस प्रकार स्थायी सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं।
परियोजना सलाहकार विकास जायसवाल ने बताया कि जेसीआई मंगल भवन का समाज को लोकार्पण समारोह 13 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा और इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों और परियोजना टीम के सदस्य निहारिका गुप्ता, अभिषेक बंसल, भावुक गोयल, राहुल अग्रवाल और दिनेश भाटिया मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
