HimachalPradesh

जेबीटी और टीजीटी संस्कृत विषय की टैट परीक्षा आयोजित

बोर्ड सचिव।

धर्मशाला, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा टैट के अंतर्गत जेबीटी और टीजीटी संस्कृत विषय की टैट परीक्षाएं शनिवार को प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जेबीटी टैट परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई जबकि टीजीटी संस्कृत की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की गई। जेबीटी टैट में कुल 5731अभ्यर्थियों के लिए राज्यभर में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, टी.जी.टी. संस्कृत टैट परीक्षा में 1046 परीक्षार्थियों के लिए 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोनों परीक्षाएं प्रदेश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई हैं। परीक्षाओं का संचालन सही तरीके से हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top