

गांधीनगर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में गुजरात के मेहसाणा जिले के युवा खिलाड़ी जयेश जगदीशभाई सुथार ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 53 किलो बॉडीवेट कैटेगरी के तहत बेंच प्रेस इवेंट में 75 किलो वजन उठाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। भारत सहित पांच देशों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में जयेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जयेश ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में मेडल जीतने से मुझे अत्यंत खुशी हुई है। मेरे परिवारजन तथा गांव के लोग भी गर्व और प्रसन्नता की भावना का अनुभव कर रहे हैं। इस सफलता के पीछे मेरे परिवार और मेरे कोच दिव्यभाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
जयेश सुथार वर्तमान में मेहसाणा के पास स्थित गणपत यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ ही वे पिछले एक वर्ष से पावरलिफ्टिंग में लगातार मेहनत कर रहे हैं। खेल के प्रति उनका जुनून, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने ही उन्हें आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता दिलाई है। खेल के दौरान उनके प्रदर्शन को देखकर प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद दर्शकों में उत्साह का माहौल छा गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
