RAJASTHAN

जयतु संस्कृतम्, जयतु भारतम्’से गूंजा सभागार

जयतु संस्कृतम्, जयतु भारतम्’से गूंजा सभागार

उदयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । संस्कृतभारती उदयपुर द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह 2025 के तहत दूसरे दिन बुधवार को संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के 40 समूहों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

संस्कृतभारती उदयपुर के डॉ. यज्ञ आमेटा ने बताया कि आलोक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर-11 में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, समाजसेवी शांतिलाल वेलावत एवं प्राचार्य शशांक टांक रहे। प्रतिभागियों ने ‘जयतु संस्कृतम्, जयतु भारतम्’, ‘सरल भाषा संस्कृत भाषा’, ‘भवतु भारतं’, ‘मृदपि च चन्दनमस्मिन् देशे ग्रामो ग्रामः सिद्धवनम्’ जैसे संस्कृत गीतों की सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल में धरोहर संस्थान से जगदीश थोसर एवं अंशुल जैन शामिल थे।

प्रतियोगिता में आलोक (सेक्टर-11, पंचवटी, फतेहपुरा), गुरु नानक, इंडो अमेरिकन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नीरजा मोदी, एमपीएस, एमएमवीएम, महावीर अकादमी, मिरांडा, रॉकवुड्स, शिशु भारती, सेंट एंथोनीज़, रायन, सीडलिंग, सैन्ट्रल अकैडमी, हैप्पी होम, अभिनव विद्यालय आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की व्यवस्था संस्कृत भारती के नरेंद्र शर्मा, संयोजक श्रीयांश कंसारा, डॉ. रेणु पालीवाल, मीनाक्षी द्विवेदी, चैनशंकर दशोरा, कुलदीप जोशी, संजय शांडिल्य, सागर डांगा, साहिल डांगा, रेखा सिसोदिया व दुष्यंत नागदा ने संभाली।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top