Uttar Pradesh

युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठायें : जयश्री

जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम का छाया चित्र

प्रयागराज, 16 जून (Udaipur Kiran) । युवाओं को आत्मनिर्भर बनने, स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाने का मौका सरकार दे रही है। बेरोजगार युवा इस अवसर का भरपूर फायदा ले सकते हैं। यह बात सोमवार को जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में आयोजित एक दिवसीय मुख्यमंत्री युवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वरोजगार की उपायुक्त जयश्री ने कही।

उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना और उनके कौशल का विकास करना एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है। इस मौके पर कार्यक्रम में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला समन्वयक, तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने युवाओं को बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता, स्वरोजगार, स्टार्टअप और सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया आदि की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन और प्रशिक्षण मुख्यालय से आई हुई विशेषज्ञ टीम ने किया। टीम ने विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए। जिनमें नेतृत्व विकास, संवाद कौशल, टीमवर्क, सरकारी योजनाओं की कार्यप्रणाली, डिजिटल साक्षरता और करियर मार्गदर्शन प्रमुख रहे। प्रशिक्षण के दौरान संवादात्मक गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी और समूह चर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से सम्मिलित किया गया।

कार्यक्रम में प्रयागराज जनपद के दर्जनों युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी एवं जानकारी वर्धक बताया। कार्यक्रम के समापन पर सहभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल रही, जिससे उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और भविष्य निर्माण की प्रेरणा मिली।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top