Jharkhand

छात्रों की समस्याओं पर को लेकर जेपीएससी सचिव से मिले जयराम

प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक समेत अन्य

रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से संचालित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्रों में नाराजगी को देखते हुए शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और डूमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने की। जयराम महतो ने इस दौरान जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता से बातचीत की और एक ज्ञापन सौंपा।

विधायक जयराम महतो ने आयोग से आग्रह किया कि जारी परीक्षा कैलेंडर का पालन हो और नई विज्ञप्तियां जल्‍द जारी की जाए। इसके अलावा दारोगा, सिपाही, स्पेशल ब्रांच, एक्साइज कांस्टेबल, वनरक्षी और कक्षपाल भर्ती परीक्षाओं पर भी चर्चा हुई।

मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि संगठन युवाओं और छात्रों की मूल समस्याओं के समाधान पर पूरी तरह कटिबंध है और इस दिशा में मोर्चा का संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की। मांगों में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला, सहायक आचार्य भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद असफल अभ्यर्थियों की समस्या, बायोमेट्रिक मिसमैच, दो वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता, साथ ही लेडी सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, पीजीटी और जूनियर इंजीनियर जैसी लंबित रिक्तियों पर सूची जारी करना शामिल है।

इस अवसर पर मोर्चा के कई सदस्‍य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top