HimachalPradesh

ऑपरेशन सिंदूर में साहस तथा वीरता के लिए जवान अमित कुमार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित

सेना के वीर जवान अमित कुमार कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित

नाहन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला की शिलाई तहसील के छोटे से गांव बाम्बल के वीर सपूत अमित कुमार ने भारतीय सेना में सेवा देते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एलओसी पर उन्होंने मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित पाकिस्तान की एक पोस्ट को ध्वस्त कर दिया,जिससे दुश्मन को भारी नुकसान हुआ।

उनकी इस अभूतपूर्व बहादुरी के लिए भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र सिंह द्विवेदी द्वारा उन्हें सीओएएस कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारतीय सेना में वीरता, साहस और अनुकरणीय सेवा के लिए दिया जाता है।

अमित कुमार, गुलाब सिंह के पुत्र हैं और उनके इस अद्वितीय योगदान पर शिलाई क्षेत्र और पूरे हिमाचल प्रदेश में गर्व और उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top