RAJASTHAN

जवाहर कला केन्द्र : 14 अगस्त को देशभक्ति गीत संध्या

जवाहर कला केन्द्र : 14 अगस्त को देशभक्ति गीत संध्या

जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस को लेकर आमजन में उत्साह है। आजादी के जश्न को यादगार मनाने के लिए जवाहर कला केन्द्र की ओर से विशेष संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को ‘सिंदूर-देशभक्ति गीत संध्या’ में कलाकार प्रस्तुति देंगे।

डॉ. अंशु वर्मा व समूह के कलाकार राष्ट्रप्रेम, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और वीर जवानों के साहस की गाथाओं का बखान अपने गीतों में करेंगे। रंगायन सभागार में शाम 6:30 बजे से प्रस्तुति होगी। वीरता, साहस और बलिदान के इस यशोगान में नि:शुल्क प्रवेश ले सकेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top