
जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी दशहरा नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के अंतर्गत 1 और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के अरु स्वाति व्यास के निर्देशन में मध्यवर्ती में ‘मानस रामलीला’ का मंचन होगा। मानस रामलीला एक लाइट एंड साउंड शो है जिसमें अभिनय व नवीन तकनीक का संगम देखने को मिलेगा, खास बात यह है कि एक शो में ही श्रीराम की पूरी जीवन गाथा का वर्णन होगा। अधिक लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आत्मसात कर सके इसलिए मानस रामलीला के हर दिन एक शो होगा।
निर्देशक अरु स्वाति व्यास ने बताया कि श्रीराम के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो में अभिनय, उन्नत तकनीक, गीत व संगीत का संयोजन होगा। गोस्वामी तुलसीदास जी कृत रामचरित मानस के अध्ययन के पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी, उपन्यासकार और मोटिवेशनल स्पीकर अयोध्या प्रसाद गौड़ ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। इसे तैयार करने में 4 साल का समय लगा है। केवट इस शो के सूत्रधार होंगे, इसमें श्री राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के प्रसंग मंच पर साकार होंगे।
प्रस्तुति में 5 से 7 गीत, 30 चौपाइयां हैं जिनमें प्रसिद्ध गायक पद्मश्री सुरेश वाडकर और दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है। वाइस ओवर इस प्रस्तुति को खास बनाता है, निर्देशक ने मुंबई जाकर रामानंद सागर निर्देशित रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को राम के संवादों को अपनी आवाज देने के लिए तैयार किया। इसके अतिरिक्त जयपुर के कलाकारों में सुरेश शर्मा ने दशरथ, भानु प्रिया भाटिया ने सीता, ईश्वर दत्त माथुर, मनोज स्वामी, श्याम बिहारी शर्मा, डॉ. मुकेश सैनी ने केवट, रेणु शर्मा ने मंथरा, वर्तिका ने सरस्वती, सर्वेश व्यास ने हनुमान, विनोद कृष्ण भट्ट ने रावण, उमेश पंत ने कुंभकरण, सौरभ भट्ट, वासुदेव भट्ट और विशाल भट्ट ने क्रमश: मेघनाथ, जामवंत और विभीषण के किरदार में अपनी आवाज दी है। इस प्रस्तुति में अहमदाबाद, जयपुर, जोधपुर, पाली, जालौर समेत राजस्थान के अन्य जिलों के लगभग 80 कलाकार मुख्य रूप से भूमिका निभा रहे हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक जेकेके अलका मीणा ने बताया कि ‘दशहरा नाट्य उत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो ‘मानस रामलीला’ में अभिनय, गीत-संगीत, नृत्य का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। एक ही शो में पूरी राम कथा का मंचन होगा जिससे कम समय में अधिक लोग श्रीराम के आदर्शों से रूबरू हो सकेंगे इसलिए 1 व 2 अक्टूबर को एक-एक शो होगा। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।’
—————
(Udaipur Kiran)
