Jammu & Kashmir

जावेद राणा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए मदद मांगी

जम्मू,, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आए अत्यधिक बाढ़ से प्रभावित जल आपूर्ति और सिंचाई बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान तथा जल जीवन मिशन की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की आवश्यकता से अवगत कराया।

राणा ने कहा कि अगस्त और सितंबर 2025 में आए असाधारण बाढ़ ने जनता की सामान्य जिंदगी को प्रभावित किया, बुनियादी संरचनाओं को नुकसान पहुंचाया और जल आपूर्ति, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण प्रणाली में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई। उन्होंने बताया कि इससे जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों में पीने के स्वच्छ जल और सिंचाई तक पहुंच प्रभावित हुई है, जिससे ग्रामीण समुदायों के स्वास्थ्य और कृषि पर गंभीर असर पड़ा है।

जल शक्ति विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत उपाय किए हैं जिनमें जल टैंकर तैनात करना पाइप सामग्री का उपयोग, मानव शक्ति का पुनर्वितरण और जलजनित बीमारियों के प्रति जागरूकता अभियान शामिल हैं। इसके बावजूद बुनियादी ढांचे, बांध और नहरों को हुए बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए स्थायी पुनर्वास हेतु पर्याप्त वित्तीय मदद आवश्यक है।

राणा ने केंद्रीय मंत्री से विशेष वित्तीय पैकेज की मांग की ताकि प्रभावित संरचनाओं का पूर्ण पुनर्वास हो और दीर्घकालिक जल-संबंधी आपदा प्रतिरोधक ढांचे का निर्माण किया जा सके। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जल जीवन मिशन के तहत हर ग्रामीण घर तक सुरक्षित पीने का पानी पहुँचाने के प्रयासों में वित्तीय अंतराल और निधि रिलीज़ में देरी मिशन की निरंतरता पर प्रभाव डाल रही है।

केंद्रीय मंत्री ने जावेद राणा को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार पूरी सहयोग प्रदान करेगी और जम्मू-कश्मीर में तत्काल और सतत हस्तक्षेप की आवश्यकता को समझती है। राणा ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में हर घर जल लक्ष्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और मजबूत, जल-प्रतिरोधक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top