Uttar Pradesh

जौनपुर : विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर की गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियाें में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सरैया गांव में रहने वाले अभिषेक कुमार की शादी गौराबादशाहपुर के तरसन्ड गांव निवासी संजना देवी से चार माह पूर्व 18 जून को हुई थी। अभिषेक के परिवार में पत्नी के अलावा मां संगीता देवी, छोटा भाई रहते हैं। मां संगीता ने बताया कि रोजगार के लिए बेटा अभिषेक अपने छोटे भाई के साथ डेढ़ माह पूर्व अहमदाबाद गया था। घर पर वो और उसकी बहू संजना अकेले हैं। शुक्रवार को वह बहू को घर की देखभाल करने की बात कहकर अपने मायके पकड़ी गांव गई थी। जहां पहुंचने के बाद देरशाम उसने हालचाल लेने के लिए बहू को फोन मिलाया लेकिन काॅल उठा नहीं। कई बार फाेन लगाया और जवाब न मिलने पर घबराकर रात में ही रिश्तेदार के साथ मायके से अपने घर लाैटी। घर पर दरवाजा खोलने के लिए कई बार बाहर से आवाज दी और खटखटाया, पर खुला नहीं। तब माेहल्ले वालाें काे इकट्ठा करके दरवाजा ताेड़कर कमरे के अंदर पहुंचे ताे बहू संजना का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। यह देख बहू के मायके पक्ष को जानकारी देते पुलिस को सूचित किया।

गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार फोर्स के साथ माैके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सिटी देवेश सिंह ने घटना की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top