

हरिद्वार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस इस बार कांवड़ मेले में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है। मंगलवार को एमवी एक्ट उल्लंघन कर रही एक कार को ज्वालापुर पुलिस ने सीज कर दिया। कार पर नंबर प्लेट पर नंबर की जगह जाट लिखा था।
डीजे पर अभी तक काफी हद तक नियंत्रण है। वहीं साईलेंसर रहित वाहन भी अभी तक देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि ऐसे वाहन प्रायः डाक कांवड़ के समय में ही आते हैं।आज नकुल सिरोही पुत्र मनीष सिरोही निवासी गुलठेर अपार्टमेंट संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जा रहे थे। नंबर प्लेट की जगह जाट लिखा था जिसे हरि लोक तिराहे पर ज्वालापुर पुलिस ने रोक लिया। इस पर कार में सवार जाट सफाई देने लगे, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और जाट लिखी कार को पूरे ठाठ-बाट से कोतवाली लाकर सीज कर दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
