Chhattisgarh

जशपुर: सविता रजक ने बकरी पालन से बदली जिंदगी, सरकारी मदद से खुद की बनाई पहचान

सरकारी योजनाओं ने बदली सविता रजक की जिंदगी
सरकारी योजनाओं ने बदली सविता रजक की जिंदगी

अंबिकापुर/जशपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के ग्राम छेड़डाड़ की सविता रजक ने साबित कर दिया है कि मेहनत और सही योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। सविता ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया और आज यह व्यवसाय उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता दे रहा है।

साधारण परिवार से आने वाली सविता का सपना था कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें। बिहान योजना के तहत महिला ग्राम संगठन से जुड़कर उन्हें 50 हजार रुपए की मदद मिली, वहीं पीएम मुद्रा लोन के तहत 1 लाख रुपए का सहयोग प्राप्त हुआ। इसी वित्तीय सहारे से सविता ने बकरी पालन की शुरुआत की, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी।

आज बकरी पालन से उन्हें प्रतिमाह लगभग 10 हज़ार रुपए की आय हो रही है, जिससे वह अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर रही हैं और बच्चों की पढ़ाई में भी सहयोग कर रही हैं। सविता अपने व्यवसाय को और बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं और कहती हैं कि बिहान योजना और पीएम मुद्रा लोन के बिना यह संभव नहीं था।

सविता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उन्हें गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर और महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रतिमाह एक हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता भी मिल रही है। इन योजनाओं ने उनके परिवार को स्थायी सहारा दिया है और जीवन स्तर में स्पष्ट सुधार लाया है।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Most Popular

To Top