Chhattisgarh

जशपुर: अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, सिमडेगा से आ रही 300 बोरियां जब्त

अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई

अंबिकापुर/जशपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद 15 नवंबर से प्रारंभ की जानी है। इसके पूर्व अन्य राज्यों से अवैध धान की आवक रोकने के लिए जशपुर जिला प्रशासन सतर्क मोड पर है। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के सिमडेगा जिले से अवैध रूप से लाए जा रहे 300 बोरी धान को जब्त किया है। कार्रवाई दुलदुला तहसील क्षेत्र के सपघरा चेकपोस्ट के पास की गई, जहां टीम ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध मज़दा वाहन को रोककर जांच की। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा धान पाया गया, जिसे तत्काल जब्त कर करडेगा पुलिस चौकी में सुपुर्द किया गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार राहुल कौशिक और खाद्य निरीक्षक की टीम ने किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले की सीमाओं पर 21 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, ताकि अन्य राज्यों से अवैध धान की आवाजाही को पूरी तरह रोका जा सके।

कुछ दिनों पूर्व ही पत्थलगांव विकासखंड के पालीडीह क्षेत्र में भी प्रशासन ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे करीब 200 क्विंटल धान को जब्त किया था।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह