


अंबिकापुर/जशपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने जशपुर जिले में शनिवार को व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाते हुए धान खरीद केंद्रों और कई मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों और मतदाताओं से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरे हों।
कमिश्नर दुग्गा ने दुलदुला के धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर नए–पुराने बारदाने की उपलब्धता, किसानों के लिए टोकन व्यवस्था, तिरपाल सहित सुरक्षा प्रबंधों और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और इसके लिए संबंधित अधिकारी हर स्तर पर सतर्क रहें।
इसके बाद उन्होंने दुलदुला तहसील के सीरिमकेला मकरीबंधा एक एवं दो मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर एसआईआर और डिजिटाइजेशन कार्य की प्रगति देखी। ऐप में दर्ज हो रहे डाटा, गणना पत्रक की शुद्धता और फील्ड प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी बीएलओ को प्रतिदिन 100 फार्म पूरा करने का लक्ष्य कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। मकरीबंधा-1 के बीएलओ हीरा तंजन द्वारा लगभग 700 मतदाताओं का 83 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किए जाने पर कमिश्नर ने उनकी सराहना की।
जशपुर विकासखंड में भी कमिश्नर ने मतदान केंद्र क्रमांक 295, 296 घोलेंग और 256 गिरांग पहुँचकर एसआईआर कार्य की स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ, अविहित अधिकारी और सुपरवाइजर मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह