
– धान की सिंचाई को लेकर किसानों ने जताई संतोष की उम्मीद
मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान कल्याण समिति जरगो कमांड की बैठक बुधवार को इमिलिया चट्टी स्थित अतरौली डाक बंगले पर हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि अगले दो दिनों तक बारिश नहीं होती है तो धान की सिंचाई के लिए 23 अगस्त से दस दिन के लिए जरगो कमांड की नहरें खोली जाएंगी।
बैठक में किसानों ने बताया कि जलाशय का जलस्तर 316.03 फीट होने से उन्हें राहत मिली है। हालांकि, नहरों के टूटे हिस्सों की मरम्मत और घास-फूस की सफाई तत्काल कराने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि समय से नहरों में पानी छोड़े जाने से धान की फसल को सीधी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा, सरदार अजीत सिंह, प्यारेलाल मौर्या, जटा शंकर पांडेय, अवर अभियंता अजीत पटेल, अजय प्रजापति, संदीप यादव, नवीन गौतम सहित कई किसान मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
