WORLD

जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने ट्रंप से फोन पर की बातचीत, कहा – ‘मजबूत अमेरिका-जापान संबंध मेरी शीर्ष प्राथमिकता’

टोक्यो, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जापान-अमेरिका गठबंधन को मजबूत बनाना है। यह बातचीत ट्रंप की आगामी टोक्यो यात्रा से कुछ दिन पहले हुई।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह दोनों नेताओं के बीच पहली वार्ता थी, क्योंकि ताकाइची ने हाल ही में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने बातचीत के बाद पत्रकारों से कहा, “हमने इस बात पर सहमति जताई कि जापान-अमेरिका गठबंधन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे। मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि मेरे प्रशासन की विदेश नीति और सुरक्षा नीति में इस गठबंधन को मजबूत करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

ताकाइची ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे “बहुत ऊर्जावान और हंसमुख व्यक्ति” हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि यह बातचीत “खुली और सकारात्मक” रही।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 27 अक्टूबर से जापान की यात्रा पर होंगे, जिसके बाद वे दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापार वार्ता में भाग लेंगे। ट्रंप प्रशासन चाहता है कि जापान और अन्य सहयोगी देश अपनी रक्षा खर्च में वृद्धि करें।

ताकाइची ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले नीति भाषण में कहा था कि जापान इस वित्तीय वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 2 प्रतिशत रक्षा पर खर्च करेगा, जो सरकार के लक्ष्य से दो साल पहले हासिल किया जा रहा है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top