Bihar

गोपालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव को जनसुराज का समर्थन

गोपालगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव को जनसुराज का समर्थन

पटना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार श्रीवास्तव को जनसुराज का समर्थन मिला है।

प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जनसुराज अभियान ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक रुख की घोषणा करते हुए कहा कि गोपालगंज सीट पर संगठन निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव का समर्थन करेगा।

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अनूप कुमार श्रीवास्तव सामाजिक सरोकारों से जुड़े, स्वच्छ छवि वाले और क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर लंबे समय से सक्रिय हैं। संगठन का मानना है कि वे जनता की आवाज़ को प्रभावी ढंग से विधानसभा में उठा सकते हैं।

इस समर्थन के बाद गोपालगंज सीट पर चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए, महागठबंधन और अब जनसुराज समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय हो सकता है।

अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जनसुराज के समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह समर्थन जनता की ताकत को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में सेवा और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर काम करते आए हैं आगे भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त

Most Popular

To Top