
रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल,पुंदाग में धूम – धाम से जन्माष्टमी का उत्सव शनिवार को मनाया गया।
इस अवसर पर ईईडीपी विभाग के बच्चों की और से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हें – मुन्ने बालक बाल श्रीकृष्ण के रूप में सबका मन मोह रहे थे। वहीं प्यारी – प्यारी बालिकाएं राधारानी के वेश में सौंदर्य की छटा बिखेर रहीं थीं। बाल गोपाल माखन चुरा रहे थे तो नन्हीं राधारानी अपने नृत्य और अदाओं से सबको मंत्रमुग्ध कर रहीं थीं। छोटे – छोटे विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।
प्राचार्य डॉ तापस घोष ने बाल गोपाल और राधारानी का उत्साह देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि त्योहार न केवल जीवन की एकरसता को दूर करते हैं, बल्कि बच्चों को संस्कृति से भी जोड़ते हैं। वे अपने देश के विविध त्योहारों के विषय में अनेक बातें जान पाते हैं, जैसे – कोई त्योहार क्यों और कैसे मनाया जाता है, उससे हमें क्या संदेश मिलता है।
जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हुए बच्चों की खुशी तथा उत्साह देखते ही बन रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
