


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित ऑडिटोरियम भवन में रविवार काे आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिभावान नागरिकों के सम्मान समारोह एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश विशेष रूप से शामिल हुए। समाज के इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने वे आज जांजगीर पहुँचे।
पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर जांजगीर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक व्यास कश्यप के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का अभिनंदन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया और समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।
ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित समारोह में कुर्मी क्षत्रिय समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान नागरिकों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं और समाज के सक्रिय सदस्यों को नई प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान समाज की विकासपरक योजनाओं एवं आगामी निर्माण कार्यों को लेकर भूमिपूजन भी किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाज के पदाधिकारियों और सम्मानित नागरिकों से मुलाकात की तथा सभी को अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता और सक्रियता ही क्षेत्र के विकास का आधार है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी