

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मंगलवार को बलौदा, नवागढ़ एवं बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, परिसर की स्वच्छता एवं पोषण आहार की उपलब्धता की बारीकी से जांच की और आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्कूल परिसर आंगनबाड़ी भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जांजगीर एसडीएम सुब्रत प्रधान, चांपा एसडीएम सुमित बघेल, डीएमसी आर के तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने शासकीय प्राथमिक स्कूल जर्वे में शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाए जा रहे विषयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों के संबंध में चर्चा की और ब्लैक बोर्ड पर भी उन्होंने विभिन्न प्रश्न करते हुए विद्यार्थियों से जवाब लिए। गणित विषय में कमजोर बच्चों को अधिक से अधिक अभ्यास कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्वे (च) में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की दर्ज संख्या के अनुसार कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी सहायिका को बच्चों को तत्काल उपस्थित कराने कहा। साथ ही संबंधित सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को मूलभूत ज्ञान नहीं होने पर उन्होंने पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन देने और परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खोखरा में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों से पढ़ाए जा रहे विषयों की जानकारी ली और छात्रों से सीधा संवाद कर उनसे सवाल किए। उन्होंने भाषा ज्ञान एवं गणित विषय के गहन अध्ययन पर बल देते हुए विषयवार शिक्षको की वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही रसोई कक्ष की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला, आनंद नगर पोड़ीशंकर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में बातचीत की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेल-खेल में सिखाने, बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कनकपुर प्राथमिक शाला परिसर में पानी भराव की स्थिति को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और पानी निकासी के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने एबीसीडी, फल-सब्जियों के नाम जैसी बुनियादी जानकारी सभी बच्चों को हो, इस पर जोर दिया और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे अभिभावकों को प्रेरित कर अधिक से अधिक बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रवेश दिलाएं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलने और कार्यकर्ता सहायिका को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
