
जनदर्शन में आज 67 आवेदन हुए प्राप्त
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए।
आज जनदर्शन में तहसील सारागांव निवासी देव कुमार राठौर ने पैतृक कृषि भूमि के निकट डम्प राखड़ के राख बरसात के पानी के कारण बहकर खेत में आने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को जांच कर डम्प राखड़ को हटवाने एवं संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
तहसील जांजगीर के ग्राम खैरा निवासी बैसाखा बाई साहु ने आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के कारण वृद्धापेंशन की राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने ईडीएम को आवेदिका के आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए। तहसील सारागांव निवासी सोनाऊ राम रावत यादव ने बी 1, खसरा में त्रुटि सुधार करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम चांपा को शीघ्र निराकण करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय निवासी शिवकुमार तम्बोली ने आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे तम्बोली का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार आज जनदर्शन में राशन कार्ड, आवास सहित अन्य विषयों से संबंधित 67 आवेदन प्राप्त हुए।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
