Chhattisgarh

जांजगीर कलेक्टर ने जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएं

जांजगीर कलेक्टर ने संवेदनशीलपूर्वक जनसामान्य की सुनी शिकायत एवं समस्याएं

-जनदर्शन में कुल 48 आवेदन हुए प्राप्त

कोरबा/जांजगीर-चांपा 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की शिकायत एवं समस्याओं को संवेदनशीलपूर्वक सुनी। कलेक्टर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज जनदर्शन में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में आज तहसील बलौदा के ग्राम पंतोरा निवासी गोविंद राम देवांगन मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम नवापारा निवासी विकास कुमार पटेल विश्वकर्म योजना का लाभ दिलाने, तहसील जांजगीर के ग्राम मेहंदा निवासी संदीप तिवारी द्वारा बेजा कब्जा हटवाने का आवेदन दिया । ग्राम नवापारा निवासी बलराम कश्यप द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना के तहत लाभ दिलाने, तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत बिरकोनी निवासी प्रकाश पाटले व ग्राम पंचायत पीपरसत्ती निवासी श्रीमती द्रोपती बाई प्रोत्साहन राशि दिलाने आवेदन दिया गया। श्रीमती भानमती बंजारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना व पेंशन योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top