Chhattisgarh

जांजगीर : कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय पामगढ़ व शिवरीनारायण का औचक निरीक्षण

जांजगीर कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय पामगढ़, शिवरीनारायण का औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज गुरुवार को पामगढ़ एवं शिवरीनारायण तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में नामांतरण, अविवादित व विवादित बंटवारे, अभिलेख दुरूस्ती, त्रुटि सुधार, सीमांकन से संबंधित प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकरण की पेशी की तिथि अनावश्यक रूप से बार-बार न बढ़ाई जाए। कलेक्टर ने समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जतायी।

उन्होंने कहा कि, समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण प्राथमिकता में किया जाए और इसके लिए कैम्प कोर्ट लगाकर मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। साथ ही त्रुटि सुधार संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण त्रुटि सुधार मॉड्युल के माध्यम से मौके पर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज किया जाए, जिससे उनकी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग आसान हो सके। साथ ही रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण और त्रुटि सुधार के मामलों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि यदि त्रुटिसुधार के प्रकरण में फील्ड के कर्मचारियों द्वारा जानबूझ के त्रुटि की गई है तो संबंधितों को नोटिस जारी कर अनुशासत्मक कार्रवाई करे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आने वाले आवेदकों से बातचीत की और उनकी शिकायतो को सुना।

इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, एसडीएम पामगढ़ देवेन्द्र चौधरी सहित तहसीलदार, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top