

शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होगा जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । लेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने आज सोमवार को शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम स्थल, बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, बेरिकेड्स, सुरक्षा आदि व्यवस्था का निरीक्षण कर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य तैयारियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
