Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा : वाहन दुर्घटनाओं को कम करने रोड किनारे लगे पेड़ो में लगाए जा रहे रेडियम के रिफ्लेक्टर

जांजगीर-चांपा : यातायात जांजगीर पुलिस की सराहनीय पहल, वाहन दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, रोड किनारे लगे पेड़ो में लगाए जा रहे रेडियम के रिफ्लेक्टर

कोरबा/जांजगीर चांपा, 15 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऐसे रास्ते जो रात्रि में अंधेरे में रहते हैं और जहां लगातार संकीर्ण मोड़ों पर दुर्घटनाएं होती है, रोड किनारे लगे पेड़ो में रेडियम के रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, कमी लाने के लिए लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा जिले के ऐसे रास्ते जो रात्रि में अंधेरे में रहते हैं और जहां लगातार संकीर्ण मोड़ों पर दुर्घटनाएं होती है, रोड किनारे लगे पेड़ो में रेडियम के रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top