Chhattisgarh

जांजगीर चांपा: सारागांव क्षेत्र हाईटेक निगरानी से हुआ सुरक्षित, 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

जांजगीर चांपा: सारागांव क्षेत्र हाईटेक निगरानी से हुआ सुरक्षित, 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सारागांव क्षेत्र को अपराधमुक्त और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज शुक्रवार को पुलिस विभाग ने विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 32 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए। डबरी चौक, बस स्टैंड, सराफा मार्केट, बैंक परिसर और स्कूलों सहित कई भीड़भाड़ वाले स्थान अब हाईटेक निगरानी के दायरे में आ गए हैं। यह व्यवस्था एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार और निरीक्षक सुभाष चौबे की पहल तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से संभव हो सकी है।

इन अत्याधुनिक कैमरों में मानव और वाहनों की श्रेणियों के अनुसार पहचान, संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग, अनावश्यक भीड़भाड़ पर नजर रखने और फेस रिकॉग्निशन जैसी उन्नत तकनीकें शामिल हैं। इससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने और समय रहते कार्रवाई करने में बड़ी मदद मिलेगी। शहर की हर गतिविधि पर अब अधिक सटीक और त्वरित निगरानी रखी जा सकेगी।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कैमरों को सारागांव के प्रमुख चौराहों, प्रमुख बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर रणनीतिक रूप से लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक होगी, बल्कि भविष्य में संभावित अपराधों को रोकने में भी प्रभावी साबित होगी। इसके अलावा, इस पहल से पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास भी और मजबूत होगा।

हाईटेक निगरानी प्रणाली के शुरू होने के साथ ही सारागांव क्षेत्र अब और अधिक सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित दिशा में आगे बढ़ चुका है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी