
कोरबा/जांजगीर चांपा, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना अजाक/शिवरीनारायण पुलिस ने एक आरोपित को अश्लील गाली गलौच करते हुए झपटमारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम मुरली मनोहर नायर उम्र 42 वर्ष है, जो वार्ड नं 15 सेठीनगर शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा का निवासी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 13 सितंबर 2025 को आरोपी मुरली नायर नशे में धुत होकर बीयर की बॉटल लेकर गाड़ी पर खड़े होकर बीयर पी रहा था। पीड़ित को आते देखकर आरोपित ने जातिसूचक अश्लील गाली गलौच की और कहा कि अगर 10 हजार रुपये महीने नहीं पहुंचाए तो ढाबा बंद करवा देगा। आरोपित ने पीड़ित के पॉकेट से 2000 रुपये छीन लिए और उसे थप्पड़ मारा। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव किया।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी को आज पकड़ा गया।डीएसपी अजाक जितेंद्र खूंटे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपित के विरुद्ध अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), 304(2) भारतीय न्याय संहिता और ST/ST एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपित को आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में डीएसपी जितेंद्र खूंटे, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
